Ranchi : स्वर्णरेखा नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. गुरुवार को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित केतारी बागान के पास स्वर्ण रेखा नदी से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक के शरीर पर गहरे जख्म का निशान है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें - घाघीडीह">https://lagatar.in/criminal-sujit-sinha-shifted-from-ghagidih-jail-jamshedpur-to-dhanbad-jail/80878/">घाघीडीह
जेल जमशेदपुर से धनबाद जेल शिफ्ट हुआ अपराधी सुजीत सिन्हा
स्थानीय लोगों ने दी थी पुलिस को जानकारी
जानकारी के अनुसार स्वर्णरेखा नदी के आसपास रहने वाले लोगों ने बुधवार की शाम नामकुम थाना पुलिस को जानकारी दी थी कि एक युवक का शव नदी में है. जिसके बाद पुलिस शाम में मौके पर पहुंची थी, लेकिन रात हो जाने की वजह से शव नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें -नदियों">https://lagatar.in/jharkhand-people-most-sensitive-to-river-conservation-jharkhand-tops-in-participation-in-ganga-quest-2021/80818/">नदियों
के संरक्षण के लिए झारखंडवासी सबसे संवेदनशील, गंगा क्वेस्ट 2021 में भागीदारी में झारखंड अव्वल
युवक के शरीर पर है गहरे जख्म के निशान
जिस युवक का शव बरामद हुआ है उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान है युवक की हत्या हुई है या फिर नदी में डूबने से मौत हुई है पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस युवक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें -भुखमरी">https://lagatar.in/krishna-rams-family-on-the-verge-of-starvation-dav-nandraj-school-fired-a-year-ago-did-not-pay-the-outstanding-salary/80810/">भुखमरी
के कगार पर कृष्ण राम का परिवार, DAV नंदराज स्कूल ने सालभर पहले नौकरी से निकाला, बकाया वेतन का नहीं किया भुगतान