Search

रांचीः रास्ता अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने की पुलिस से शिकायत

Ranchi: रास्ता अतिक्रमण करने के खिलाफ हेसाग गांव के ग्रामीणों ने जगरनाथपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि हेसाग गांव में थाना संख्या 247 के प्लॉट नंबर 306  की जमीन मालिक सुनील कुमार के द्वारा रास्ता वाली जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री बना दी गई है. जमीन मालिक ने डीड में पश्चिम दिशा की ओर (सात फीट) चौड़ा रास्ता दिखाया गया है. जमीन मालिक के द्वारा जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. इसे भी पढ़ें- अर्का">https://lagatar.in/arka-jain-university-bba-students-started-the-mission-health-and-sanitation-in-harisunderpur-village/">अर्का

जैन यूनिवर्सिटी : बीबीए के छात्रों ने हरिसुंदरपुर गांव में की मिशन “स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” की शुरुआत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp