Search

रांची : धूप में मतदाताओं को हो रही थी परेशानी, SSP ने लगवाया टेंट

Ranchi :  रांची लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बदे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. कांके रोड स्थित जवाहर नगर में बूथ केंद्र संख्या 340 पर धूप में मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही थी. मतदाताओं ने एसएसपी चंदन सिन्हा को परेशानी बतायी. जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और रांची पुलिस लाइन से टेंट मंगवाकर बूथ पर लगाने का निर्देश दिया. टेंट लगने के बाद लोगों को धूप से राहत मिली और मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे हैं.

ऑब्जर्वर, SSP और DSP ने हिंदपीढ़ी इलाके के संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Untitled-5-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पुलिस ऑब्जर्वर, रांची एसएसपी और कोतवाली डीएसपी ने हिंदपीढ़ी इलाके में संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. सभी अधिकारियों ने इस्लामिया मरकज, उर्दू विद्यालय सहित अन्य संवेदनशील बूथों के निरीक्षण किया. साथ ही बूथों पर तैनातजवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. हिंदपीढ़ी इलाके में स्थित बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे लगी है. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा है, लोगों की भीड़ थोड़ी कम हो गयी है. रांची लोकसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कहीं से भी किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं की खबर नहीं आयी है.

सदर एसडीओ कर रहे मतदान की मॉनेटरिंग

समाहरणालय ब्लॉक A स्थित कमरा संख्या 218 में 63 रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार मतदान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. [caption id="attachment_890010" align="alignnone" width="1152"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/3d5c8493-ea31-44a0-b714-d3c306318c4d.jpeg"

alt="" width="1152" height="519" /> सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार वेबकास्टिंग से बूथों पर नजर रखे रहे हैं.[/caption]
Follow us on WhatsApp