Ranchi: राजधानी रांची अब बहुत जल्द बेहतर पर्यटन, स्वास्थ्य सुविधा सहित पर्यावरण की दृष्टि से अव्वल जिलों में शुमार होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हेमंत सोरेन सरकार के अपने बजट 2021-22 में रांची में विकास कामों के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं. बजट में सरकार ने डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों के विकास की घोषणा की है. हेमंत सरकार की सोच है कि पर्यटन के विकास से जिले में रोजगार सृजित होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से भी बजट में विशेष प्रावधान हुए है.
इसे भी पढ़ें – असंतुलित बालू लदा ट्रेक्टर पुल से गिरा नीचे, दुर्घटना में चालक की मौत
पर्यावरण दृष्टि से विकसित होगा रांची शहर
बजट-2021 में सरकार ने खाली जगहों पर 5000 गृह वाटिका बनाने की घोषणा की है. सरकार शहरों में खाली पड़े भूमि और सड़क किनारे वृक्षारोपण करने का फैसला किया है. ऐसा करने से रांची का पर्यावरण पूरी तरह से विकसित होगा. गृह वाटिका से शहर की वाटिका बढ़ने के साथ लोगों को कम लागत पर ताजी सब्जी और फल उपलब्ध हो सकेंगे.
इसे भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद में निकाली गयी जागरूकता रैली, कई महिला अधिकारी हुईं शामिल
पर्यटन के क्षेत्र में राजधानी को विकसित करना सरकार का है लक्ष्य
बजट-2021 में रांची को पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित करने का फैसला किया गया है. फॉल के शहर नाम से चर्चित रांची में पर्यटन की काफी संभावना है. इसे देखते हुए सरकार ने इन पर्यटन केंद्रों में पर्यटन सुविधा केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह आने वाले सैलानियों को सरकार हर तरह की सुविधा देंगी. सैलानियों के आने से राजस्व में काफी वृद्धि होगी, साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में रांची के सभी डैमों व तालाबों में जल क्रीड़ा व साहसिक क्रीड़ा को बढ़ावा देने का फैसला हुआ है. ऐसे डैम में कांके, गेतलसुद व हटिया डैम सहित बड़ा तालाब प्रमुखता से शामिल हैं. बता दें कि बजट के पहले ही नगर आयुक्त ने बड़ा तालाब में वोटिंग चलाने की बात की है.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण पर राय मांगी
स्वास्थ्य के बदलेंगे दिन, रांची को मिलेगा 500 बेड का भवन व ट्रामा सेंटर
बजट में रांची में स्वास्थ्य के लिहाज से भी कई महत्वपूर्ण प्रावधान किये गये है. सरकार ने नेशनल हाईवे में 10 ट्रामा सेंटर खोलने का फैसला किया है. रांची जिले में एनएच 33 गुजरता है. ट्रामा सेंटर बनने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. सदर अस्पताल में मरीजों के लिए 500 बेड का भवन भी बनाया जा रहा है. बजट में इस भवन को भी जल्द शुरू करने की बात हुई है. उम्मीद है कि राजधानी वासियों को 31 मार्च तक यह भवन मिल जाएगा. 500 बेड वाले इस अस्पताल में सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रेडियोलॉजी समेत कई अन्य विभाग भी शुरू किये जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – बेरमो के युवक की पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत, शाम तक पहुंचेगा शव