Ranchi: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें तीरंदाजी विजेताओं को सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार नेपाल के पोखरा में 17 से 19 अगस्त के बीच अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें कक्षा बारहवीं के प्रदीप कुमार साह को अंडर-17 एवं निकेत राजगीर को अंडर-19 तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें दोनों ने अपने वर्ग में जो कि गोल्ड मेडल जीता.
इस अवसर पर विद्यालय के एकेडेमी की डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता ने विजेता छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय को इन दोनों छात्रों पर गर्व है. इस कामयाबी से विद्यालय के अन्य छात्र प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों में प्रतिभाओं की प्रचुरता है. आवश्यकता है उन्हें समय-समय पर निखारने की. उन्होंने इस सफलता के लिए तीरंदाजी शिक्षक प्रेम पूर्ति के योगदान की सराहना की.
प्राचार्य केआर झा ने कहा कि आज हम सभी विद्यालय परिवार को इन दोनों छात्रों पर गर्व है. इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम ऊंचा किया है. इसके साथ ही साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से शिक्षकों की विशेष सहभागिता के लिए केआर झा, राज किशोर शर्मा, कुमारी मीणा, श्वेता, अशोक सिंह, सोमा लहरी और सूरज कुमार को पुरस्कृत किया गया. इसके तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें– गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस हमलावर, बोले पार्टी नेता, उनका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है
Leave a Reply