Ranchi : पुलिस की कार्रवाई के बाद भी राज्य में गांजा तस्करी लगातार जारी है. ओडिशा का कोरापुट जिला झारखंड, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों के लिए गांजा तस्करी का नया केंद्र बन गया है. गांजा तस्करी करने वालों का नेटवर्क इतना बड़ा हो चुका है कि वो बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी कर रहे हैं. इसी दौरान रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवक का नाम शिवम सिन्हा है. युवक ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला का रहने वाला है.
कार के अंदर से बरामद हुआ 30 किलो गांजा
चुटिया थाना क्षेत्र स्थित श्वेता चौक पर रांची कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने महिंद्रा केयूवी कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन कार चालक कार को लेकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन भागने में सफल नहीं हो पाया.

इसी दौरान कार में सवार दो युवक भागने में सफल रहे. जबकि एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से 6 पैकेट में 30 किलो गांजा बरामद किया गया.
झारखंड समेत कई राज्यों में हो रही लगातार गांजे की तस्करी
जानकारी के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग, धनबाद, रांची, जमशेदपुर और बिहार के कई शहर जैसे पटना, गया, औरंगाबाद समेत यूपी के कई शहरों में ओडिशा के कोरापुट से गांजे की तस्करी लगातार की जा रही है. सिर्फ रांची की बात करें तो यहां एक साल के दौरान ओडिशा से पहुंचा करीब एक करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया है.