Ranchi : रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेंचर स्किल अंडर 14 और अंडर 16 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमे अंडर 14 में जैप क्रिकेट एकेडमी व अंडर 16 में जेके क्रिकेट एकेडमी चैंपियन बना. अंडर 14 में रॉकमैंस क्रिकेट एकेडमी बनाम जैप क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मैच नेहरू स्टेडियम धुर्वा में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जैप की टीम ने 138 रन बनाए. दूसरी पारी में रॉकमेन की टीम 131 ही बना सकी. इस रोमांचक मुकाबले में जैप क्रिकेट एकेडमी चैंपियन बना.
अंडर 16 अंतर स्कूल प्रतियोगिता का फाइनल धुर्वा गोलचक्कर मैदान में विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल बनाम जेके क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके की टीम ने 220 रन बनाए. लक्ष्य को वीवीएम की टीम पूरा नहीं कर सकी और 189 रन ही बना सकी.जेके क्रिकेट एकेडमी लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता की विजेता बनी.
इसे भी पढ़ें – राजकोट टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को चखाया मजा, 434 रन से दी करारी शिकस्त
पुरस्कार वितरण में ये रहे मौजूद
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवम उपविजेता को कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा उपाध्यक्ष विभूति भूषण अमर सचिव शैलेंद्र कुमार, जय कुमार सिन्हा ने दिया. समारोह में कार्यकारी सदस्य चंचल भट्टाचार्य,रमेश कुमार,मुज्जफर अली,मुन्ना,सहायक सचिव सुनील पाल,शंभू सिन्हा,नंद जी पांडे,माणिक घोष, एवम दिलीप सिंह,मुक्तेश सिंह,हिमांशु, शाहिद मिर्ज़ा, फैयाज,गोस्वामी,आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –भाजपा का अधिवेशन : राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित, पीएम ने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और अस्थिरता की जननी
Leave a Reply