Search

रांची के ऑटो चालकों को कोरोना गाइडलाइन की परवाह नहीं

  • ऑटो में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं
  • निर्धारित संख्या से अधिक बिठा रहे सवारी
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कराते ऑटो चालक
  • ऑटो चालक यात्रियों से वसूल रहे मनमाना किराया
Ranchi: राजधानी में ऑटो चालक कोरोना संक्रमण के दिशा निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऑटो चालक से लेकर ई-रिक्शा चालक मनमानी कर रहे हैं. ऑटो चालकों की इस मनमानी उसे शहरवासी परेशान हैं.

सामाजिक दूरी की अवहेलना

जिला प्रशासन के तय नियमों की अनदेखी कर ऑटो में पूरी संख्या में यात्रियों को बिठा रहे हैं. अधिकांश ऑटो में सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था नहीं है. इस लापरवाही से राजधानी में कोरोना का संक्रमण और तेजी से रफ्तार पकड़ सकता है.

जांच की व्यवस्था नहीं

कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ही केंद्रीत है. यहां आने जाने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देशों से लेकर जांच तक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन शहर के ऑटो चालकों के लिए कहीं भी जांच की व्यवस्था नजर नहीं आती. रातू रोड, कचहरी रोड, कांटा टोली समेत अन्य स्थानों पर नियमों की अवहेलना हो रही है.

मनमाना किराये की वसूली

इतना ही नहीं ऑटो चालक तय रेट से अधिक किराये की वसूली कर रहे हैं. यह किराया भी समान नहीं है. हर ऑटो चालकों ने अपने-अपने हिसाब से किराया तय कर लिया है और उसी हिसाब से इसे वसूल रहे हैं.

कोरोना नियमों की अनदेखी

जिला प्रशासन ने कोरोना और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए छोटे ऑटो में दो और बड़े ऑटो में 4 सवारियों को बिठाने की इजाजत दी है. इसके एवज में यात्रियों को सामान्य से दोगुना किराया तय किया गया. प्रशासन का यह निर्देश पिछले वर्ष ही लॉकडाउन के बाद जारी किया गया था जो कि अब तक जारी है.

DTO ने ऑटो चालकों को चेताया

“जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए गाइडलाइन जारी है. छोटी और बड़ी ऑटो के लिए सवारियों की संख्या सामाजिक दूरी के साथ निर्धारित है. इसके अलावा कोविड-19 के दिशा-निर्देश के तहत मॉस्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी अनिवार्य है. सभी ऑटो चालकों को इसके निर्देश दिए गए हैं. दिशा निर्देश को कड़ाई से लागू करने के लिए जगह जगह जांच शुरू की जा रही है. पकड़े जाने पर कारवाई की जाएगी. डीटीओ ने अधिक किराया लेने के बारे में बताया कि वह इसके बारे में भी प्रयास कर रहे हैं, हालांकि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है, फिर भी इसके लिए प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बातचीत कर इसे तय किया जाएगा.” https://english.lagatar.in/59-ventilators-in-ranchi-sadar-hospital-but-no-expert-for-running/46142/

https://english.lagatar.in/uddhav-government-reached-the-supreme-court-against-the-decision-of-the-high-court-of-cbi-investigation/46136/

https://english.lagatar.in/rpf-arrested-2-minors-of-ranchi-from-bokaro-station-handed-over-to-child-welfare-committee/46144/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp