Ranchi : रांची के जेएससीए स्टेडियम में 17 से 27 नवंबर तक सीनियर वीमेन टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जायेंगे. इस मुकाबले में शैफाली वर्मा, राधा यादव, हरलीन देओल, ऋचा घोष, स्नेह राणा जैसे बड़े चेहरे खेलते नजर आयेंगे. इस प्रतियोगिता में रांची के डोरंडा की रहने वाली फराह नाज को इंडिया सी टीम का मैनेजर बनाया गया है. फराह ने बताया कि यहां तक का सफर मुश्किलों भरा रहा है. पिता ने बचपन से ही सपोर्ट किया. बचपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.
फराह ने एमएस डोरंडा गल्र्स हाई स्कूल से इंटर तक पढ़ाई की
27 साल की फराह ने क्रिकेट के साथ एमएस डोरंडा गल्र्स हाई स्कूल से इंटर तक को पढ़ाई की, फिर डोरंडा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. इतना ही नहीं उसने जमशेदपुर से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी पूरी की. आठ साल की उम्र में कुछ अलग करने की चाहत और खुद से मोटिवेट रहने वाली फराह ने बताया कि उनके पिता एक स्कूल में डाइवर का काम करते थे. मां हाउस वाइफ थी. चार साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया. उनके पिता शुरू से चाहते थे कि फराह स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कुछ बड़ा करे.
फराह बताती हैं कि उनका परिवार खुले विचारों वाला है
फराह बताती हैं कि यह मुस्लिम परिवार से आती है और उनका परिवार खुले विचारों वाला है. उन्होंने बहुत सपोर्ट किया है. उन्होंने बताया के स्कूल से क्रिकेट के लिए शुरू हुआ सफर बाद में यूनिवर्सिटी और फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल तक ले गया. दूसरे की किट से क्रिकेट की शुरुआत करने वाली फराह नाज अब डोमेस्टिक लेवल पर बड़े चेहरों के बीच टीम की मैनेजर के रूप में काम करेंगी. उन्होंने कहा आरडीसीए और जेएससीए ने सभी परिस्थिति में उनका बहुत सपोर्ट किया.