Search

हूल दिवस पर हेमंत के पोस्टर-होर्डिंग से पटा रांची का चौक-चौराहा

Ranchi : हूल दिवस के मौके पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े-बड़े पोस्टर एवं होर्डिंग शहर के चौक-चौराहों पर लगा दिया गया है. किसी पोस्टर में हेमंत क्लीन सेव में नजर आ रहे हैं तो किसी में पकी दाढ़ी वाले रूप में. इन पोस्टरों पर हूल जोहार, सत्यमेव जयते लिखा है. कई पोस्टर में साजिशों के खेल का हुआ अंत, आ गया अपना हेमंत आदि लिखा है. इन पोस्टरों को लेकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया. जिसमें एक गीत के जरिए हेमंत सोरेन को नए तरीके से पेश किया है. उस गीत में उन्हें 56 इंच का सीना वाला झारखंडी शेर और सुल्तान कहके संबोधित किया गया है. इसे भी पढ़ें  - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-freedom-from-pollution-on-chilka-lake-and-the-sea-coast-of-odisha/">Jamshedpur

: चिल्का झील व ओडिशा के समुद्र तट पर “पॉल्यूशन से आजादी” 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp