Ranka (Garhwa) : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के सीजों गांव निवासी रामजी यादव को अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामजी यादव दोपहर में खाना पीना खाकर सोए हुए थे. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. रामजी यादव के माथे और गर्दन में गंभीर चोट लगी है. जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो उन लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : अजब-गजब खेल : पहले 5 लाख से तालाब को कराया समतल, अब 9.45 लाख से कराया जा रहा गहरा
Leave a Reply