Search

हैदरनगर के लपेया में हुआ रासलीला का आयोजन

Palamu: हैदरनगर प्रखंड के लपेया गांव में लक्ष्मी पूजा पर रासलीला का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उम्मीदवार संगीता देवी, हुसैनाबाद के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह और आरएसएस के जिला संघ संचालक दिनेश कश्यप शामिल हुए. ग्रामीणों ने संगीता देवी को चुनरी देकर सम्मानित किया. संगीता देवी ने कहा कि सुख स्मृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे. इससे क्षेत्र में खुशहाली रहे. यही मेरी कामना है. उन्होंने पूजा कमिटी के लोगों की जमकर प्रशंसा की. कहा कि किसी भी गांव या क्षेत्र में अगर भक्ति जागरण के साथ-साथ रामलीला व रासलीला का आयोजन किया जाता है तो उससे क्षेत्रवासियों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा हम सभी का कर्तव्य है. इसे भी पढ़ें-  दामोदर">https://lagatar.in/thieves-took-away-half-of-the-railways-iron-bridge-built-on-the-damodar-river/">दामोदर

नदी पर बने रेलवे के आयरन ब्रिज का आधा हिस्सा चोर काटकर ले गए         

लोगों का सहयोग आवश्यक है

भाजपा नेता कर्नल संजय ने कहा कि रासलीला व रामलीला पुरानी परंपरा की याद दिलाती है. कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सभी उपस्थित लोगों का सहयोग अति आवश्यक है. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी हैदरनगर प्रखंड के कई गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जो काफी सराहनीय है. उन्होंने लपेया ग्रामवासी सहित प्रखंडवासियों को कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. मौके पर लपेया पूजा कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp