Ranchi : रातू थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए शनिवार की सुबह डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टर को रातू के हुरहुरी, मलमाडू एवं कोकडे़ से जब्त किया है. वहीं दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर वाहन लेकर भागने में सफल रहे. जब्त किये गये सभी ट्रैक्टर बिना नंबर के हैं. जब्त ट्रैक्टर के ड्राइवर गाड़ी एवं बालू खनन से संबंधित कागजात दिखाने में असमर्थ रहे. पुलिस न जब्त वाहनों को थाना लेकर आई. इसकी जानकारी खनन विभाग एवं डीटीओ को दी. इस सिलसिले में आधा दर्जनों से ज्यादा ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchis-suman-prasad-won-ladakh-marathon/">रांची
के सुमन प्रसाद ने जीता लद्दाख मैराथन [wpse_comments_template]

रातू डीएसपी ने अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया, कई चालक गिरफ्तार
