Search

कल होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, अंतिम चरण में तैयारियां

Ranchi :  राजधानी रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन कल 3 जुलाई को होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण करेंगे. इसके बाद कॉरिडोर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस मौके पर ओटीसी मैदान में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस सभा को संबोधित करेंगे.

Uploaded Image

 

तैयारियां अंतिम चरण में

उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कॉरिडोर से जुड़े सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि उद्घाटन के समय हर व्यवस्था दुरुस्त रहे. कार्यक्रम को लेकर एनएचएआई को केंद्रीय मंत्रालय से अनुमति पत्र प्राप्त हो चुका है. उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी  व अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे. 

Uploaded Image

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पूरा कार्यक्रम

- दिल्ली से रांची आगमन : सुबह 10:40 बजे
- गढ़वा के हूर गांव में रेहला फोर लेन सड़क का उद्घाटन : दोपहर 12 बजे
- रांची लौटना : हेलीकॉप्टर से दिन के 2:15 बजे
- बिरसा चौक पर माल्यार्पण : भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण
- रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन :  करीब 3 बजे
- मोटरसाइकिल जुलूस और सभा : ओटीसी ग्राउंड में
- एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखना
- कार्यक्रम के दौरान फ्लाइओवर का जायजा लेना
- होटल रेडिशन ब्लू में एनएच परियोजनाओं की समीक्षा और ट्रांसपोर्ट मुद्दों पर चर्चा
- वापस दिल्ली प्रस्थान : शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट से 

एलिवेटेड कोरिडोर के नीचे सर्विस लाइन बनकर तैयार  

एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सर्विस रोड भी पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. नाली निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है. एलिवेटेड कॉरिडोर से पानी निकासी के लिए पाइप लगाए जा रहे हैं. पिलर और दीवारों पर रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है. पिस्का मोड़ और इटकी रोड के हिस्से में कुछ कार्य बाकी हैं, जिन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है. 

                  
ढाई साल में बनकर तैयार हुआ कॉरिडोर, 45 मिनट की यात्रा 3 मिनट में होगी पूरी

करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कॉरिडोर का निर्माण नवंबर 2022 में शुरू हुआ था और महज ढाई वर्षों में यह बनकर तैयार हो गया है. 4.2 किमी लंबे इस कॉरिडोर में 101 पिलर और 102 स्लैब लगाए गए हैं. यह एलिवेटेड कॉरिडोर न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाएगा, बल्कि इसकी सुंदरता और तकनीकी विशेषताएं भी लोगों को आकर्षित करेंगी. एलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर चमचमाती स्टील शील्ड लगाई गई है, जिससे इसका लुक अत्याधुनिक दिखता है. इतना ही नहीं अब पिस्का मोड़ से राजभवन तक की यात्रा 45 मिनट के बजाय महज 3 मिनट में पूरी हो सकेगी.

 

इटकी रोड में केवल डाउन रैंप की व्यवस्था 

एलिवेटेड कॉरिडोर नागाबाबा खटाल से शुरू होकर हेहल पोस्ट ऑफिस (पंडरा रोड) तक और इटकी रोड में पिस्का मोड़ से 600 मीटर आगे तक फैला है. पंडरा रोड पर अप और डाउन दोनों रैंप तैयार किए गए हैं, जबकि इटकी रोड में केवल डाउन रैंप की व्यवस्था की गई है. 

 

सौंदर्यीकरण से बदलेगा शहर का स्वरूप

कॉरिडोर के नीचे घास और सजावटी पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा देने के लिए लोहे की ग्रिल से घेरा गया है. रंगाई-पुताई से पूरा इलाका और भी सुंदर दिखाई देगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि कॉरिडोर से शहर की रफ्तार के साथ-साथ सौंदर्य में भी इजाफा होगा.

 

गंदगी पर चिंता, कड़ी कार्रवाई की मांग

कुछ पिलरों पर पोस्टर व छात्र संगठनों की वॉल पेंटिंग भी देखी गई है. स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि कुछ लोग पान-गुटखा थूककर दीवारों को गंदा कर रहे हैं, जिससे शहर की छवि खराब हो रही है. नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे. 

 

आठ हजार से अधिक चार, तीन व दो पहिया वाहनों को मिलेगी रफ्तार

रातू रोड एलिविटेड कॉरिडोर बनने से लगभग लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इसमें रातू, पिस्कामोड, इटकी, हेसल, रवि स्टील, ब्रॉम्बे के लोगों को जाम से निजात मिलेगा. साथ ही विद्यार्थियों भी समय पर स्कूल-कॉलेज पहुंच सकेंगे. कॉरिडोर के बनने से लगभग करीब 8 हजार चार पहिया और तीन पहिया की गति को रफ्तार मिलेगी.

Follow us on WhatsApp