LagatarDesk: RBI ने एक कंपोजिट डिजिटल पेमेंट इंडेक्स(DPI) का निर्माण किया है. इस इंडेक्स की खासियत यह है कि इससे यह पता चलेगा कि देशभर में डिजिटल पेमेंट का विकास किस स्तर पर हुआ है और इसके साथ ही समय-समय पर कितने लोग डिजिटल पेमेंट से जुड़ रहे हैं. इस इंडेक्स में 5 मुख्य मापदंड होगें और हर एक पैरामीटर के अंदर सब-पैरामीटर्स होगें और प्रत्येक पैरामीटर्स के अंदर कई इंडिकेटर्स होगें. ये 5 मानक अलग-अलग समयावधि में देश में डिजिटल पेमेंट्स में कितने लोग प्रवेश कर रहे हैं इसका आकलन करने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें:अमेरिकी शेयर बाजार से बाहर होगें 3 चीनी कंपनियां
इन 5 पैरामीटर्स से तय होगा इंडेक्स का प्रदर्शन
- पेमेंट इनेबलर्स (वेटेज 25%)
- पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर-डिमांड साइड फैक्टर्स (वेटेज 10%)
- पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर-सप्लाई साइड फैक्टर्स (वेटेज 15%)
- पेमेंट परफॉर्मेंस (वेटेज 45%)
- कंज्यूमर सेंट्रिसिटी (वेटेज 5%)
इसे भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर से दहला PALAMU , जमीन विवाद में 3 की हत्या ।
DPI स्कोर 100 के साथ मार्च 2018 को बनाया गया है बेस पीरियड
इस इंडेक्स में मार्च 2018 को Base Period बनाया गया है. Base Period का DPI स्कोर 100 रखा गया है. इस Base स्कोर के अनुसार मार्च 2019 का DPI स्कोर 153.47 और मार्च 2020 का DPI स्कोर 207.84 आंका गया है. यह स्कोर बताता है कि डिजिटल पेमेंट में समय-समय पर कितना विकास हुआ है.
इसे भी पढ़ें:शाम 4 बजे कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर हमारे साथ लाइव कार्यक्रम में जुड़े
मार्च 2021 से हर 6 महीने में RBI के वेबसाइट पर प्रकाशित होगा इंडेक्स
RBI द्वारा जारी बयान के अनुसार, मार्च 2021 से हर 6 महीने में DPI का प्रकाशन RBI के वेबसाइट पर किया जायेगा. इस इंडेक्स में 4 महीने पहले के डाटा को इस्तेमाल किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:टेरर फंडिंग के आरोपों के बीच आधुनिक वाले अग्रवाल बंधु फिर झारखंड में अपनी धमक दिखाने को तैयार
DPI की आवश्यकता
भारत में कोरोना महामारी के बाद डिजिटल पेमेंट की तरफ ग्राहकों का रुख तेजी से बढ़ा है. DPI की मदद से बैंकों को और भुगतान कंपनियों को यूजर्स की पेमेंट का आधार को ट्रैक करने का अवसर मिलेगा. वे यह पता कर पायेंगें कि भुगतान के लिए कौन से चैनल का उपयोग यूजर्स ज्यादा करते हैं.
इसे भी पढ़ें:पलामू : जमीन विवाद में पूर्व नक्सली ने 1युवक को मारी गोली, गुस्सायें लोगों ने हत्यारे और उसकी पत्नी को मार डाला
RBI की DPI लॉच करने की थी घोषणा
RBI ने 10 सितंबर 2020 को घोषणा की थी कि एक डिजिटल पेमेंट इंडेक्स को लॉन्च करेगी. यह नया सिस्टम की सिफारिश नंदन नीलेकणी की अध्यक्षता वाली समिति ने की थी.
इसे भी पढ़ें:हजारीबाग : सस्ती बिक रही स्कूलों में चलने वाली छोटी गाड़ियां लेने वाले खरीदार नहीं