Search

RBI का बड़ा फैसला, अब पेमेंट वॉलेट से 2 लाख तक कर सकेंगे डिपॉजिट

LagatarDesk :">https://www.rbi.org.in/">

RBI ने बुधवार को डिजिटल पेमेंट में को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फैसला लिया है. RBI ने डिजिटल पेमेंट बैंक की लिमिट को 2 लाख रुपये कर दिया है. इससे पहले पेमेंट की डिपॉजिट लिमिट 1 लाख रुपये थी. कुछ दिनों पहले RBI ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया था. RBI के इस फैसले के बाद से पेमेंट्स बैंक डिपॉजिट स्कीम को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक करने की मांग कर रहे थे. इसे भी पढ़े :हाई">https://english.lagatar.in/central-government-and-supreme-court-face-to-face-regarding-lethality-in-appointment-of-high-court-judges/46539/">हाई

कोर्ट के जजों की नियुक्ति में लेटलतीफी को लेकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट आमने-सामने!

बिना बैंक के कर सकेंगे NEFT और RTGS  

RBI ने नॉन बैंकिंग पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स के लिए RTGS और NEFT की सुविधा शुरू की है. सरकार के इस फैसले से पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे पेमेंट वॉलेट यूजर्स को काफी फायदा होगा. अभी तक RTGS और NEFT  की सुविधा बैंकिंग के लिए ही लागू किया गया था.

मोबाइल वॉलेट ही बन जायेगा ATM

अभी बैंकों की ओर से जारी फुल KYC Prepaid Payment Instrument (PPI)  से कैश निकासी की जा सकती है. अब RBI ने सभी PPIs के लिए कैश निकासी के दरवाजे खोल दिए हैं. अब रिजर्व बैंक ने प्रस्ताव दिया है कि नॉन बैंक PPIs  इश्यूअर के फुल KYC PPIs से कैश निकाला जा सकता है. यानी अब आपका मोबाइल वॉलेट ATM की तरह काम करेगा. क्योंकि इससे पैसा निकाल और  भेज सकते हैं. अभी तक आप सिर्फ पेमेंट कर सकते थे या ट्रांसफर कर सकते थे. इसे भी पढ़े :रिम्स">https://english.lagatar.in/blood-lack-in-rims-blood-bank-demand-of-150-units-of-blood-per-day-only-83-units-available/46538/">रिम्स

ब्लड बैंक में खून की किल्लत, प्रतिदिन 150 यूनिट रक्त की मांग, उपलब्ध मात्र 83 यूनिट

RBI पेमेंट वॉलेट के अपग्रेडेशन पर कर रहा है काम

रिजर्व बैंक पेमेंट वॉलेट के अपग्रेडेशन पर भी काम कर रहा है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूजर्स को एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने में सहूलियत होनी चाहिए. फिलहाल गूगल पे से पेटीएम वॉलेट में यूजर्स पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. RBI एक सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम पर काम कर रही है, जिससे वॉलेट से बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर किये जा सकेंगे. https://english.lagatar.in/union-minister-arjun-munda-corona-positive-tweeted-information/46516/

https://english.lagatar.in/birsa-biological-park-locked-due-to-corona-disappointment-among-tourists/46509/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp