Search

राकोमसं,  इंटक ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती

निरसा : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ और इंटक ने क्षेत्र के खुदिया, लखीमाता, कुमारधुबी, कापसारा कोलियरी में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती मनाई. जयंती समारोह में सभी मजदूर साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. धनबाद जिला कांग्रेस सहकारिता जिलाध्यक्ष सह क्षेत्रीय सचिव शशि भूषण तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कोयला क्षेत्र के मजदूरों के शोषण को देखते हुए कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण किया था, उनके जीवन स्तर में काफी सुधार आया. हरिपद राय ने भी इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1971,1972 में कोयले उद्योग निजी मालिकों के हाथ से छीनकर राष्ट्रीयकरण किया गया. जयंती समारोह में बिजेंद्र शर्मा, रामवृक्ष यादव, रामानुज सिंह, सोनू कुमार, देवदास बाउरी, अशोक चौहान, राधे, सुबोध बाउरी, राहुल झाल, राजेश सिन्हा, बिजेंद्र राम, राम प्रवेश सिंह, परवेज अहमद,दिपक यादव, लखींद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अब्बास मियां,अनूल, कृष्णा चौहान,कपिल भूइया, मिसिर मांझी, सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/theft-in-dumkas-oldest-durga-temple/">दुमका

के सबसे पुराने दुर्गा मंदिर में चोरी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp