Search

पढ़िये, 6 ओपिनियन- | मैं लाश बोल रही हूं.. | .. समय लिखेगा उनके भी अपराध | लाशों के बीच रैलियां | .. तो कल आपका भी फोन नहीं उठायेगा | देश दिवालिया होने के करीब | .. झूठा व बेईमान सिस्टम

Lagatar Desk

कोरोना महामारी ने केंद्र व राज्यों की सरकारों और प्रशासनिक अफसरों के काम करने के तरीकों, उनके सोंच और समझ को सबके सामने ला दिया है. आज हर कोई यही कह रहा है कि अक्षम लोगों की भीड़ सिस्टम को चला रहा है. जो समय रहते फैसला लेने के लायक नहीं रहा. जो निकम्मा हो गया है. बैठकबाज और सत्ता से चिपके रहने वाला बन कर रह गया है. 

हालात को और बेहतर तरीके से समझने के लिये पढ़ें, एक साथ 6 ओपिनियन.  मैं लाश बोल रही हूं.., जो आज चुप हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध,  लाशों के बीच रैलियां, आज आप फोन नहीं उठा रहे, कल आपका भी फोन नहीं उठायेगा, देश में दिवालिया होने के करीब और झूठा व बेईमान सिस्टम….

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp