Anant kumar
Bermo: कोरोना काल में लगातार मीडिया की टीम पीडीएस को लेकर ग्रामीण इलाकों में दौरे पर है. इस क्रम में टीम ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत के पीडीएस की जानकारी ली. लगातार टीम पीडीएस डीलर जय नारायण गोप के दुकान पहुंची. डीलर की दुकान खुली थी. वे स्वयं उपभोक्ताओं को राशन दे रहे थे.
मिलता है राशन
इस दौरान टीम ने उपभोक्ताओं से स्थिति की जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है. इसमें तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं है. दुकान पर एक महिला लाभुक भी थी. उन्होंने भी पूरी राशन मिलने की बात कही. डीलर ने इस मामले में कहा कि अभी मई माह का राशन आया है. उसी का वितरण किया जा रहा है.
29 ग्रीन कार्डधारी हैं
कहा कि मुफ्त में दिया जाने वाला राशन अभी नहीं आया है. आने के बाद उसे भी वितरित कर दिया जायेगा. उसमें भी 35 किलो राशन दिया जाएगा. इसलिए चिंता करने की बात नहीं है. सभी को पूरा अनाज मिलेगा. डीलर ने बताया कि उसके पास पीएच कार्ड 143 है. जबकि ग्रीन कार्ड 29 है. ग्रीन कार्ड का अनाज अभी आवंटित नहीं हुआ है. मिलते ही उसे भी लाभुकों को दे दिया जायेगा.
Leave a Reply