Search

वार्ड 16 पार्षद की सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा, नाजिमा ने दी थी गलत कास्ट सर्टिफिकेट

Ranchi: रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के पार्षद नाजिमा राजा को बड़ा झटका लगा है. अर्बन डेवलपमेंट विभाग की कमिटी ने उनकी सदस्यता को रद्द किये जाने की अनुशंसा कर दी है. सलाउद्दीन अंसारी के द्वारा नाजिमा राजा के निर्वाचन को चुनौती दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि उन्होंने चुनाव के दौरान गलत जाति प्रमाण पत्र दायर किया था. प्रार्थी सलाउद्दीन के अधिवक्ता आकाशदीप के मुताबिक सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना कमिटी ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को कमिटी ने अपना फैसला सुनाते हुए नाजिया रजा की सदस्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है.

वार्ड 16 ओबीसी कैटेगरी के लिए आरक्षित

अधिवक्ता आकाशदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 ओबीसी कैटेगरी के लिए आरक्षित है. नगर निगम चुनाव के दौरान वर्तमान पार्षद नाजिमा रजा ने अपने निर्वाचन के वक्त जो जाति प्रमाण पत्र दिया था. उसकी वैधता को चुनौती दी गयी थी. कमेटी ने सभी तथ्यों को जांचने के बाद यह पाया कि नाजिमा रजा ने जो कास्ट सर्टिफिकेट जमा किया था, उसमें त्रुटि है.जिसके आधार पर कमेटी ने उनके निर्वाचन को निरस्त करते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा कर दी है.

Follow us on WhatsApp