- जमशेदपुर में 110 से 130 किमी प्रतिघंटे की गति से चलेगी आंधी
- कोल्हान के जिलों में अतिवृष्टि की आशंका
Ranchi/Jamshedpur : चक्रवातीय तूफान यास के कारण झारखंड के दक्षिणी भाग में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में जारी किया है. इसके गुजरने के कारण 26 और 27 मई को कोल्हान के पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में अत्यधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. जमशेदपुर, खरसावां आदि इलाकों से गुजरती हुई हवा की रफ्तार 110 से 130 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है. तूफान के मार्ग में होने के कारण राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की आशंका है. इसके 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर पूरे राज्य पर रहेगा. मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में इसका सीधा असर असर होगा. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटे या इससे भी अधिक हो सकती है. कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है. इसका असर 28 मई को कम हो जाएगा. इस दिन केवल राज्य के उत्तरी भागों में बारिश होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में बना यास तूफान 24 मई की सुबह असली रूप में आ चुका है
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना यास तूफान 24 मई की सुबह अपने असली रूप में आ चुका है. यह अंडमान के पोर्ट ब्लेयर से 620 किमी उत्तर पूर्व, ओडिशा के पारादीप से 530 किमी दक्षिण-पूर्व, ओडिशा के ही बालासोर से 630 किमी दक्षिण-पूर्व और पश्चिम बंगाल के दीघा से 620 किमी दक्षिण-पूर्व स्थित है. यह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों के दौरान यह भीषण चक्रवातीय तूफान में तब्दील हो जाएगा. इससे तटीय इलाकों के साथ झारखंड के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में कहर बरपा सकता है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसाकर 26 मई को प. बंगाल और ओडिशा के समूद्री तटों से टकराने से पहले तक लगातार इसके स्वरूप में फैलाव होगा. तट से टकराने से पहले तक यह काफी खतरनाक हो जाएगा. इससे तटीय इलाके से गुजरने के बाद यह तुफान जमशेदपुर और राजधानी तथा आसपास के जिलों में क्षति पहुंचा सकती है.
जमशेदपुर में रेड अलर्ट, 57 बस्तियों के लिए बने 23 आश्रयगृह
यास को लेकर पूर्वी सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 26 मई को आंधी के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए 23 आश्रयगृह बनाये गये हैं, जिनमें 57 बस्ती के लोगों को जरूरत पड़ने पर ठहराया जाएगा. यास तूफान का असर पूर्वी सिंहभूम में अभी से दिखाई देने लगा है. तूफान से तेज हवाएं और स्वर्णरेखा, खरकई नदी में पानी बढ़ने का खतरा है. लिहाजा नदी तट पर बसे लोगों को हटाने की तैयारी चल रही है. मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने यास तूफान के मद्देनजर नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि आश्रयगृह में गद्दा, दरी, जेनरेटर, इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
मानगो नगर निगम क्षेत्र के लिए आश्रयगृह
ईशु भवन – चाणक्यपुरी व टी खान मैदान के लोग
वर्कर्स कॉलेज- दाईगुट्टू, धोबीलाइन, कुंवर बस्ती
बावनगोड़ा मिडिल स्कूल- वारिस कॉलोनी
गांधी स्कूल, मानगो- नित्यानंद कॉलोनी, देशबंधु लाइन, कालिकानगर
कुमरूम शेल्टर होम- हयातनगर, चंद्रप्रभा कॉलोनी, डिमना रेसिडेंसी
प्रावि. शंकोसाई रोड नंबर दो- मून सिटी का निचला हिस्सा, राजीव पथ
गुरु गोविंद सिंह स्कूल- कृष्णानगर, शांतिनगर, लक्ष्मणनगर, वास्तु विहार,बैकुंठनगर, गौड़बस्ती
जेपी स्कूल शंकोसाई- रामनगर, श्यामनगर
खड़ियाबस्ती सामुदायिक भवन- खड़िया बस्ती
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के लिए बने आश्रयगृह
माधव सिंह स्कूल- पार्वती घाट, सुंदरी बस्ती, कोढ़िया बस्ती
ईसीसी फ्लैट क्लब हाउस- प्रतिमानगर, भाटियाबस्ती व बागे बस्ती
करीमिया स्कूल, हिंद क्लब- शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर एक से तीन
निर्मल सेवा सदन, JP हाई स्कूल- शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर चार व पांच
निर्मल महतो क्लब हाउस- ग्रीनपार्क बस्ती, श्यामनगर, रामनगर, हाड़ गोदाम
भारत सेवाश्रम संघ- रूपनगर, जाहिरा कॉलोनी, आशियाना क्षेत्र, निर्मल नगर सोनारी
विकास भवन बागूनहातू चौक- बाबूडीह बस्ती, बागुनहातु क्षेत्र, बारीडीह बस्ती का तटीय इलाका
डीएवी स्कूल, पटेलनगर- निर्मलनगर, कल्याणनगर, छायानगर, भुइयांडीह, कान्हू भट्टा,
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के लिए आश्रयगृह
नसीम मैरेज हॉल ईदगाह मैदान- गरीब नवाज कॉलोनी, पंक्षी मोहल्ला
बाल मध्य विद्यालय एमई स्कूल रोड- शिवघाट, एमई स्कूल के नीचे बस्ती के लोग