alt="" width="600" height="400" />

फर्जी कागजात के आधार आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर होमगार्ड में करायी जा रही बहाली

Saurav Singh Ranchi : झारखंड में होमगार्ड में बहाली कराने वाले सिंडिकेट सक्रिय है. झारखंड का स्थानीय निवासी नहीं होने के बावजूद फर्जी कागजात के आधार पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर उनको होमगार्ड में बहाल कराया जा रहा है. रांची और धनबाद जिला के होमगार्ड बहाली में ऐसा ही मामला देखने को मिला है. गौरतलब है कि धनबाद जिला में होमगार्ड बहाली के लिए वर्ष 2017 में विज्ञापन निकला था. इस बहाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सरकार ने धनबाद बहाली को रद्द कर दिया था. इसके अलावा रांची जिला में होमगार्ड बहाली के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन निकला था. इस बहाली में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के शिकायत मिलने पर पूर्व डीजी एम. बी राव ने बहाली को रद्द करने की अनुशंसा गृह विभाग से की थी. इस पर गृह विभाग ने समीक्षा करते हुए नगड़ी व इटकी प्रखंड की मेधा सूची को रद्द करते हुए नये सिरे से मेधा सूची प्रकाशित करने का आदेश दिया था. एक बार से गड़बड़ी एवं अनियमिता का मामला सामने आया. इस बार होमगार्ड विभाग द्वारा तीन मार्च से रांची जिला के नवचयनित अभ्यर्थी को बुनियादी प्रशिक्षण में भेजने का आदेश दिया गया है. बुनियादी प्रशिक्षण में भेजने के लिए शहरी अभ्यर्थियों की जो सूची प्रकाशित की गयी है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-6.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment