Ranchi : राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का कहर जारी है. तापमान में लगातार गिरावट से ठंड बढ़ गयी है. सुबह 10-11 बजे तक आसमान में कोहरा छाया रहता है. ठंड की वजह से शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग आवश्यक कार्य से ही बाहर निकल रहे हैं. कंपकपाती ठंड को देखते हुए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है. लोगों को ठंड से राहत देने के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों और चौक-चौराहों पर अलाव जलाया जा रहा है.
Leave a Reply