Search

टैक्सपेयर्स को मिली राहत, सीबीडीटी ने इनकम टैक्स फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई

LagatarDesk :   सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने इनकम टैक्स एक्ट के तहत आने वाले कुछ फॉर्म को भरने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है. टैक्सपेयर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स को इन फॉर्म को  ऑनलाइन भरने में दिक्कत आ रही थी. इसलिए सीबीडीटी ने  डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया गया. टैक्सपेयर्स को नये इनकम टैक्स पोर्टल incometax.gov.in">http://incometax.gov.in">incometax.gov.in

पर रिटर्न भरने में अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीबीडीटी ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी.

सीबीडीटी ने कई फॉर्म को भरने की डेडलाइन बढ़ाई

  1. फॉर्म 15CC की डेडलाइन 15 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है.
  2. इक्वलाइजेशन लेवी स्टेटमेंट को 30 जून, 2021 को या उससे पहले फाइल करना होता है. इसका लास्ट डेट बढ़ाकर  31 अगस्त, 2021 तक कर दिया गया है. CBDT ने इससे पहले इसकी डेडलाइन को 25 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2021 किया था.
  3. फॉर्म 64D को 15 जून को या उससे पहले जमा करना जरूरी होता है. अब इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 15 सितंबर, 2021 कर दिया गया है.
  4. फॉर्म II SWF को 31 जुलाई या इससे पहले जमा करना आवश्यक होता है. अब इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है.
  5. फॉर्म 10BBB को 31 जुलाई या इससे पहले पूरा करना आवश्यक होता है. अब इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है.

7 जून को लॉन्च किया गया था नया पोर्टल

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 7 जून को अपना नया पोर्टल लॉन्च किया था. इस वेबसाइट को दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने बनाया है. हालांकि शुरू से ही इस पोर्टल में कई तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें आ रही थीं. इस पोर्टल  www.incometax.gov.in">http://www.incometax.gov.in">www.incometax.gov.in

तकनीकी गड़बड़ी के चलते लोग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे. हालांकि, 29 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि वेबसाइट काफी हद तक ठीक हो चुकी है और ठीक से काम कर रही है.बता दें कि दो हफ्ते में 25,82,175 आईटीआर फाइल किये गये हैं. पोर्टल को कुल 4,57,55,091  बार लॉगइन किया गया है. पैन को आधार से जोड़ने के लिए भी वेबसाइट को 69,45,539  रिक्वेस्ट मिले हैं और 7,90,404  ई-पैन आवंटित किये गये हैं. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/congress-surrounds-home-minister-shah-over-rape-and-murder-of-minor-in-delhi-rahul-gandhi-meets-family/123571/">दिल्ली

में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री शाह को घेरा, राहुल परिजनों से मिले [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp