Search

राहत : रांची पहुंच गया कोविशील्ड वैक्सीन का 10 लाख डोज

  • नामकुम स्थित स्टेट वेयर हाउस में रखी गयी है कोविशील्ड वैक्सीन
  • झारखंड के 24 जिले के सदर अस्पताल में होगी सप्लाई

Ranchi : राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यवासियों के लिए राहत भरी खबर है. झारखंड की राजधानी रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोविशील्ड की दस लाख डोज पहुंच गया है. वैक्सीन के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए शीतवाहन से वैक्सीन के खेप को नामकुम स्थित स्टेट वेयर हाउस में रखा गया है. वैक्सीन को अब राज्य के सभी जिले के सदर अस्पताल में सप्लाई किया जा रहा है.

राज्य को मिला 10,23,800 डोज

राज्य को कोविशील्ड का 10 लाख 23 हजार 800 डोज मिला है. एक दिन पहले राज्य को कोवैक्सीन की दो लाख डोज मिली थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp