Search

धार्मिक जुलूस की समय सीमा बढ़ायी गयी, रात 10 बजे तक की मिली अनुमति

Ranchi : रामनवमी पर्व को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अपने पूर्व के फैसले को पलटते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब राज्य में सभी तरह के धार्मिक जुलूस रात 10  बजे तक निकाले जा सकेंगे. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग 8 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी करेगा. नई गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक जुलूस की समय सीमा शाम 6:00  बजे तक से बढ़ाकर रात्रि 10:00  बजे तक कर दी गई है.

अपने पूर्व के फैसले में बदलाव किया

बता दें, कि बीते 30 मार्च को आपदा प्रबंधन विभाग ने धार्मिक जुलूस को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी. इसके तहत राज्य में धार्मिक जुलूस को अनुमति देने के साथ निर्देश था कि शाम के छह बजे के बाद जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. इसे लेकर कई सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे थे. जिसे देखते हुए अब सरकार ने अपने पूर्व के फैसले में बदलाव किया है. इसे भी पढ़ें – दोषी">https://lagatar.in/the-guilty-will-not-survive-they-will-have-to-go-behind-the-bars-at-any-cost-hemant-soren/">दोषी

नहीं बचेंगे, उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे जाना होगा : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp