NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.दुष्यंत दवे ने यह कहते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया कि वह इस पद बने रहने का अधिकार खो चुके हैं. बार एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव रोहित पांडेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता दवे के इस्तीफे की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/no-compromise-on-farmer-interest-bhupinder-singh-mann-withdraws-name-from-supreme-court-panel-2/17809/">किसान
हित से समझौता नहीं: भूपिंदर सिंह मान सुप्रीम कोर्ट के बनाये पैनल से हटे कार्यकारी समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.
अपनी कार्यसमिति को इस्तीफे के लिए दिये गये पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे बार एसोसिएशन का नेतृत्व करने वाले आपके लीडर के रूप में अपना पद छोड़ देना चाहिए. अपने पत्र में दवे ने कहा कि कार्यकारी समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. कहा कि नये चुनाव के लिए उन्होंने वर्चुअल इलेक्शन कराने की योजना बनाई है.
इसे भी पढ़ें : भारतीय">https://lagatar.in/indian-farmers-union-declaration-not-red-fort-only-tractor-march-will-come-out-on-delhi-border/17850/">भारतीय
किसान यूनियन की घोषणा, लाल किला नहीं, सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर निकलेगा ट्रैक्टर मार्च मेरा पद पर बने रहना सही नहीं होगा
दवे के अनुसार कुछ वकीलों द्वारा रिजर्वेशन का मुद्दा उठाये जाने से यह तत्काल नहीं किया जा सका. अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के रूप में बने रहना उनके लिए नैतिक रूप से सही नहीं है, इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं. श्री दवे ने कहा, अब मुझे लगता है कि चुनाव समिति द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें पद पर बने रहना सही नहीं होगा, मैं उनकी स्थिति को समझता हूं और मेरा उनसे कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट के रूप में बने रहना हालात के अनुसार नैतिक रूप से गलत होगा. इस क्रम में उन्होंने कार्यकारी समिति के सदस्यों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, आप इस संस्था, एससीबीए का गर्व हैं और आपके साथ होना सौभाग्य की बात है. बता दें कि दुष्यंत दवे फिलहाल देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे किसान आंदोलन की पैरवी सुप्रीम कोर्ट में कर रहे हैं. इस बीच उनके इस्तीफे की खबर काफी चौंकाने वाली है.