Search

रांची : मेसरा में रेस्टोरेंटकर्मी का गार्डन में मिला शव, पुलिस ने किया पंचनामा

सुबह जॉगिंग कर रहा था मृतक

Ormanjhi: बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के होम्बई में जोहार रेस्टोरेंट में स्टॉफ का शव मिला. स्टॉफ का नाम धनश्याम यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव है. रेस्टोरेंटकर्मी मनोज ने कहा कि प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार को जब सो कर उठा तो देखा कि सुरेन्द्र गार्डन में गिरा हुआ है. उसने जल्द ही इसकी जानकारी अन्य स्टॉफ को दी. संचालक लखेन्द्र पाहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा किया.

इसे भी पढ़ें-   पलामू">https://lagatar.in/palamu-commissioner-inspected-the-boundaries-of-latehar-district-directed-to-strictly-follow-the-guideline/69099/">पलामू

आयुक्त ने लातेहार जिले की सीमाओं का लिया जायजा, गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश    

मृतक वेटर का काम करता था

रेस्टोरेंट के संचालक लखेन्द्र पाहन ने कहा कि सुरेन्द्र हजारीबाग बरकट्ठा का रहने वाला है. वह पिछले एक साल से यहां वेटर का काम करता था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह जॉगिंग करते हुए सुबह 5.18 में चलते-चलते गिर गया. गिरने के बाद वहीं उनकी मौत हो गयी. कहा कि वह किसी तरह से बीमार नही था. संचालक ने कहा कि शायद हार्ट अटैक से मौत हुई होगी.

साहुकारों से रुपये उधार लिये थे

संचालक ने कहा कि उसे सबेरे उठकर जॉगिंग की आदत थी. वह काफी ईमानदारी से काम करता था. वैसे वह कर्ज में दबा था. घर बनाने के लिए साहुकारों से रुपये उधार लिये थे. उसका फोन भी आता था. वह हमेशा तनाव में रहता था. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें-   फेसबुक">https://lagatar.in/facebook-became-the-new-destination-for-fraud-ranchi-police-appealed/69464/">फेसबुक

बना ठगी का नया ठिकाना, रांची पुलिस ने की अपील, मैसेंजर के माध्यम से मांगे गए पैसे कभी ना दें    

इसे भी पढ़ें-    धनबाद">https://lagatar.in/a-man-on-a-goods-train-died-due-to-the-grip-of-high-tension-wire/69304/">धनबाद

: मालगाड़ी पर चढ़े व्यक्ति की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत   

इसे भी पढ़ें-   देवघर">https://lagatar.in/12-policemen-arrested-in-deoghar-police-recovered-bike-along-with-mobile-atm-laptop/68649/">देवघर

में 12 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल, एटीएम, लैपटॉप समेत एक बाइक बरामद    

Follow us on WhatsApp