Ranchi: जिले के विभिन्न अंचलों में शनिवार को दाखिल-खारिज राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 10 डिसमिल से कम भूमि के दाखिल-खारिज मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया. बिना आपत्ति वाले मामलों का निपटारा 30 दिनों और आपत्ति युक्त मामलों का 90 दिनों के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया था. इस शिविर में कुल 3467 मामलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 829 मामलों को स्वीकृति मिली, जबकि 466 मामलों को अस्वीकृत कर दिया गया. विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन की स्थिति इस प्रकार रही. नामकुम: 514 में से 192 स्वीकृत रातू: 474 में से 122 स्वीकृत कांके: 486 में से 57 स्वीकृत अनगड़ा: 292 में से 62 स्वीकृत मांडर: 328 में से 53 स्वीकृत ओरमांझी: 307 में से 58 स्वीकृत चान्हो: 207 में से 46 स्वीकृत नगड़ी: 101 में से 46 स्वीकृत बुढ़मू: 220 में से 32 स्वीकृत हेहल: 33 में से 25 स्वीकृत ईटकी: 92 में से 25 स्वीकृत बड़गाई: 144 में से 24 स्वीकृत बेड़ो: 119 में से 22 स्वीकृत लापुंग: 22 में से सभी 22 स्वीकृत तमाड़: 26 में से 10 स्वीकृत शहर अंचल: 63 में से 15 स्वीकृत अरगोड़ा: 10 में से 07 स्वीकृत बुंडू: 10 में से 07 स्वीकृत राहे एवं सोनाहातु: सभी 02-02 मामले स्वीकृत सिल्ली: 14 में से 0 स्वीकृत खलारी: 01 में से 0 स्वीकृत
राजस्व मामलों के तेजी से निपटारे पर जोर
प्रशासन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करना है, ताकि भूमि संबंधित विवादों को कम किया जा सके और नागरिकों को त्वरित सेवाएं मिल सकें.
इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुर
हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा