Advertisement

रईसों की लिस्ट में उलटफेर, मुकेश अंबानी 10वें पायदान से छलांग लगाकर 9वें पर पहुंचे, वॉरेन बफे 7वें नंबर पर फिसले

LagatarDesk : दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सग्रेई ब्रिन को पीछे छोड़कर 10वें से 9वें पायदान पर पहुंच गये हैं. वहीं दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे अमीरों की लिस्ट में फिसलकर सातवें स्थान पर आ गये हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान की नेटवर्थ 1.5 अरब डॉलर बढ़ी है. इसके बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 95.9 अरब डॉलर हो गयी. हालांकि बुधवार की लिस्ट के अनुसार, अंबानी की संपत्ति घटी है. मुकेश अंबानी की दौलत 301 मिलियन डॉलर घटकर 95.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. (पढ़ें, गया">https://lagatar.in/gaya-purification-of-vishnupad-temple-pal-panda-society-demanded-the-sacking-of-minister-mohammad-israel-mansoori/">गया

: विष्णुपद मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, पाल पंडा समाज ने मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की)

रईसों की लिस्ट में गौतम अडानी चौथे नंबर पर काबिज

टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी चौथे नंबर पर काबिज हैं. अडानी की संपत्ति में 852 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. अडानी की टोटल नेटवर्थ 139.4 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. बता दें कि 2022 में कमाई के मामले में टॉप 10 अरबपियों में गौतम अडानी सबसे शीर्ष पर है. अडानी ने कमाई के मामले में एलन मस्क, जेफ बेजोस समेत अन्य सभी अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-prem-prakash-was-arrested-by-ed-raids-lasted-till-late-wednesday-night/">BIG

BREAKING : प्रेम प्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार, बुधवार देर रात तक चली छापेमारी

263.5 अरब डॉलर के साथ मस्क नंबर 1 रईस

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क 263.5 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के सबसे रईस बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में मस्क की दौलत 503 मिलियन डॉलर बढ़ी है. जबकि फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 1.7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. बर्नार्ड अर्नाल्ट 163.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं जेफ बेजोस 158.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं. बिल गेट्स 112.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें पायदान पर हैं. इसे भी पढ़ें : ईडी-सीबीआई">https://lagatar.in/ed-cbi-and-income-tax-raid-read-many-big-news-including-ayushman-dying/">ईडी-सीबीआई

और आयकर का छापा, दम तोड़ती आयुष्मान समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें…आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में… 25-08-2022

वॉरेन बफेट छठें से 7वें पायदान पर खिसके

लैरी एलिसन ने दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट को पछाड़कर अमीरों की लिस्ट में छठें पायदान पर आ गये हैं. वहीं वॉरेन बफेट सातवें नंबर पर पहुंच गये हैं. लैरी एलियन की कुल संपत्ति 105.8 बिलियन डॉलर है. जबकि बॉरेन बफे की दौलत बढ़कर 102.2 बिलियन डॉलर पर आ गयी है. इसके अलावा 97.7 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज आठवें सबसे रईस इंसान हैं. 93.3 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ रईसों की लिस्ट में 10वें पायदान पर सग्रेई ब्रिन हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-august-today-sc-will-announce-the-decision-on-6th-jpsc-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 अगस्त।।आज SC सुनाएगा छठी JPSC पर फैसला।।प्रेम प्रकाश को लेकर JMM का पलटवार।।आंगनबाड़ी सेविका को CM का तोहफा।।फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार पास।।PM ने कैंसर हॉस्पीटल राष्ट्र को सौंपा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]