Simdega : अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने सिमडेगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के आदेशानुसार वोटर आई कार्ड में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को रंगीन फोटो में बदलने के लक्ष्य को 30 अप्रैल 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया.
स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया
इसके अलावा प्रपत्र 6, 7, 8, 8 (क) के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा वोटर टर्नआउट वाले केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमडेगा अजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी केरसई संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुरडेग ज्ञान मणि एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़ सत्येन्द्र महतो सहित बीएलओ, पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – स्पीकर ने बंधु तिर्की को डिसक्वालिफाई करने की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]