Ranchi: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओर को लेकर जुडको के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण में पहले ही काफी देर हो चुका है. अब और देर न हो इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे कांटाटोली फ्लाईओवर के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह समर्पित करें, ताकि उसकी समीक्षा विस्तृत रूप से हो सके. इससे कार्यों की निगरानी करने में भी सहूलियत होगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश भी दिए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काफी अहमियत रखता है. इसके चालू होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी.
जुडको ने अगस्त तक फ्लाईओवर कंप्लीट करने की बात कही
जुडको के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है और इस वर्ष अगस्त तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण और यूटिलिटी शिफ्टिंग में देर होने की वजह से कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ, लेकिन, अब तेज गति से निर्माणकार्य चल रहा है और अगस्त तक इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा.
सीएम ने 6 मार्च को किया था फ्लाईओर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने 6 मार्च को कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. यह भी कहा था कि इसके निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए, ताकि आवागमन में आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
[wpse_comments_template]