Search

सोमवार को होगी रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक, मरीजों को अस्पताल की सेहत सुधरने की आस

Ranchi: रिम्स में 11 अक्टूबर (सोमवार) को 52वीं शासी परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में रिम्स के विकास से संबंधित कई तरह के फैसले लिए जाने हैं. इसके साथ ही रिम्स में कार्यरत डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर बैन लगाने के लिए खुफिया एजेंसी का सहारा लेने पर भी फैसला लिया जाएगा. वहीं बैठक में रिम्स में कार्यबल बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जाना है. इसके अलावा रिम्स के पुराने भवन के जिर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार करने को लेकर मेकॉन के मनोनयन पर स्वीकृति दी जानी है. वहीं रिम्स से जुड़े लोग, इलाज कराने पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने रिम्स के हाल को सुधारने की मांग की है. मरीजों ने कहा कि रिम्स में सिर्फ उच्च स्तरीय मशीन लगाने से कुछ नहीं होगा. मरीजों की सहुलियत के लिए मैनपावर को बढ़ाने की भी जरूरत है. इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को बढ़ायी जानी चाहिए.जिससे रिम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों को सहुलियत हो.

नर्स की कमी को दूर करने की जरूरत

रिम्स के न्यूरो विभाग में अपने भाई का इलाज करा रहे शेखर उपाध्याय ने कहा कि रिम्स में मरीजों को इलाज के दौरान मिलने वाली व्यवस्था पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को खुद से नर्सिंग का काम करना पड़ता है. जिससे परेशानी होती है, नर्सों की कमी को दूर करने की जरूरत है.

जांच रिपोर्ट देने में प्रबंधन को लगता है समय

ईएनटी में इलाज करा रहे अनिक वर्मा के परिजनों ने बताया कि सुविधाओं को बढ़ाने से कुछ नहीं होगा. बल्कि मूलभुत जरूरतों को बढ़ानी चाहिए. बाथरूम में पानी नहीं होता है. मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. सिर्फ जांच कराने और रिपोर्ट प्राप्त करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. ऐसे में इस व्यवस्था को बदलने की जरुरत है.

रिम्स में उच्चस्तरीय व्यवस्था करने की है जरूरत- संजय सेठ

रांची के सांसद और रिम्स शासी परिषद के सदस्य संजय सेठ ने कहा कि रिम्स झारखंड का लाइफलाइन है. अभी रिम्स में बहुत काम होना है. कोरोना में कई जान रिम्स ने बचाई लेकिन यहां कई खामियां है जिसे दूर करने की जरूरत है. रिम्स में कई तरह की विश्वस्तरीय मशीन आ गई है. उन्होंने बताया कि रिम्स में आई बिल्डिंग के खुलने से मदद मिलेगी. इसे लेकर व्यवस्था बढ़ायी जाएगी. रिम्स में उच्च स्तरीय व्यवस्था करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर झारखंड में एक और एम्स की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक रांची को एम्स नहीं मिल जाता रिम्स में सुविधाएं बढ़ाकर उसे एम्स की तर्ज पर खड़ा करने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/abhishek-and-sneha-win-nttf-badminton-championships-in-jamshedpur/">जमशेदपुर:

एनटीटीएफ बैडमिंटन चौंपियनशिप में अभिषेक और स्नेहा बने विजेता

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की बहाली पर देंगे जोर- समरी लाल

कांके विधायक और रिम्स शासी परिषद के सदस्य समरी लाल ने कहा कि बहुत ही दबाव के बाद सोमवार को शासी परिषद की बैठक हो रही है. दो महीना पहले सांसद रांची और मैंने संयुक्त पत्र लिखकर बैठक बुलाने को कहा था, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने जल्दी बैठक कराने को कहा. उन्होंने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के हितों और डॉक्टरों के प्रोमोशन के लिए मांग करेंगे. साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में खराब पड़ी मशीन को बनवाने को भी एजेंडे में शामिल करेंगे. बता दें कि दो साल से रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन मशीन खराब है. उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना काल में कितनी दवाईयां आई, कितने डॉक्टरों की बहाली हुई. इन सभी सवालों को शासी परिषद की बैठक में रखेंगे. इसे भी पढ़ें-आज">https://lagatar.in/today-and-tomorrow-the-weather-is-clear-there-may-be-rain-in-some-districts-on-ashtami-ninth/">आज

और कल मौसम साफ, अष्टमी-नौवमी  को  कुछ जिलों में हो सकती है बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp