Search

रिम्स शासी परिषद की बैठकः आपस में उलझे मंत्री व निदेशक, डॉ राजकुमार ने कर दी इस्तीफे की पेशकश

Ranchi: रिम्स की शासी परिषद की बैठक में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब निदेशक डॉ राजकुमार और मंत्री इरफान अंसारी आपस में ही उलझ गए. दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान रिम्स निदेशक ने इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. हुआ यूं कि शासी परिषद के सदस्यों ने रिम्स निदेशक पर कई आरोप लगाए. उनका कहना था कि डॉ राजकुमार कई महत्वपूर्ण फैसले खुद लेते हैं, जबकि इसके लिए शासी परिषद की अनुमति जरूरी है. इससे साफ है कि निदेशक अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं. अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगीः मंत्री मंत्री इरफान अंसारी ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने भी अनुशासन बनाए रखने की बात कही. रिम्स शासी परिषद की बैठक में लिए गए अहम फैसले - नया रिम्स बनाने का निर्णय: रिम्स के पूरे स्ट्रक्चर को डिमोलिश कर नया रिम्स बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 783 करोड़ रुपये है. - सिटी एमआरआई मशीन: रिम्स में जल्द सिटी एमआरआई मशीन लगाई जाएगी. - मोक्ष वाहन: मृतकों के शवों को घर तक पहुंचाने के लिए 5 नए मोक्ष वाहन खरीदे जाएंगे. - अंतिम संस्कार के लिए सहायता: गरीब और मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की सहायता दी जाएगी. - ओपीडी का समय: ओपीडी का समय बढ़ाकर शाम 6:00 बजे तक कर दिया गया है. - पेंडिंग बहालियों को जल्द पूरा करना: पेंडिंग बहालियों को जल्द पूरा किया जाएगा. - नॉन-टेक्नीशियन मैनपावर: 100 नॉन-टेक्नीशियन मैनपावर हायर किए जाएंगे. - पार्किंग की समस्या का समाधान: रिम्स में पार्किंग की समस्या को समाप्त किया जाएगा और अवैध पैसे वसूली बंद होगी. - गार्ड की नियुक्ति: 50 गार्ड स्थायी और 50 गार्ड आउटसोर्सिंग से हायर किए जाएंगे. - नियमित बैठक: मंत्री की अध्यक्षता में हर महीने शासी परिषद की बैठक होगी. - प्राइवेट प्रैक्टिस पर कार्रवाई: प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए प्रतिस्थापित डॉक्टरों की वेतन रोकी जाएगी और विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/yogi-attacked-mamata-over-murshidabad-violence-said-those-who-have-been-kicked-do-not-listen-to-words-rioters-will-listen-only-with-sticks/">मुर्शिदाबाद

हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे
Follow us on WhatsApp