Patna : बिहार विधानसभा के बाहर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने सीएम नीतीश द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर जोरदार हंगामा किया. आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की और सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की. इस मामले को लेकर आज सदन में भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं.
राष्ट्रगान के दौरान बातचीत करते नजर आये नीतीश
दरअसल गुरुवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बज रहा था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार अपने बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत कर रहे थे. हालांकि दीपक कुमार बार-बार उनको राष्ट्रगान पर ध्यान देने को कहते रहे. लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और वो बोलते रहे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है.
बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी.
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है. कहा कि कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!
आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025