Patna : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. प्रश्न उत्तर काल से आज सदन गरमाया हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री विधायकों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे रहे हैं. सत्र शुरू होने से पहले राजद विधायक मुकेश रोशन आंखों पर काला पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. उनके हाथों में पोस्टर भी थे, जिसमें लिखा था कि मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. वहीं एक अन्य पोस्टर पर लिखा था कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों की सरकार है, हर दिन हो रहा हत्या लूट और बलात्कार है. फिर भी कहते हैं कि बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार है. एक अन्य तख्ती पर लिखा था कि शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो. दोनों तख्ती पर मुख्यमंत्री नीतीश का कार्टून भी बना था.
वामपंथी दलों के विधायकों ने भी किया प्रदर्शन
राजद विधायक ने कहा कि बिहार में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है. हर ओर लूट-खसोट जारी है और ‘ सुशासन बाबू ‘ चुप्पी साधे हुए हैं. राजद विधायक ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है. सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है. अस्पताल का बुरा हाल है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. इधर, वामपंथी दलों के विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. ये लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने पेंशन राशि केरल की तर्ज पर करने की मांग की.
भाजपा ने कहा-उपचुनाव में चारों सीट हारने के बाद राजद को कुछ नहीं दिख रहा
राजद विधायक मुकेश रौशन के आंखों पर काला पट्टी बांध कर विधानसभा आने और नीतीश पर निशाना साधने का भाजपा विधायक ने पलटवार किया है. हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उपचुनाव में चारों सीट हारने के बाद राजद को कुछ नहीं दिख रहा है. इसलिए वह आंख पर काला पट्टी लगाकर चल रहे हैं. उनको विकास नहीं दिख रहा है. जनता सब देख रही है. 15 साल तक आंख बंद कर मलाई खाये हैं. ल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी विपक्षी विधायकों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया था.