https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-19-10.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-981854" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-19-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

मैं सुशासन बाबू हूं, अंधा हो गया हूं....हाथ में पोस्टर व आंखों में पट्टी बांध विस पहुंचे RJD विधायक

Patna : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. प्रश्न उत्तर काल से आज सदन गरमाया हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री विधायकों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे रहे हैं. सत्र शुरू होने से पहले राजद विधायक मुकेश रोशन आंखों पर काला पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. उनके हाथों में पोस्टर भी थे, जिसमें लिखा था कि मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. वहीं एक अन्य पोस्टर पर लिखा था कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों की सरकार है, हर दिन हो रहा हत्या लूट और बलात्कार है. फिर भी कहते हैं कि बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार है. एक अन्य तख्ती पर लिखा था कि शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो. दोनों तख्ती पर मुख्यमंत्री नीतीश का कार्टून भी बना था.