Ranchi : दुर्गा पूजा के ठीक पहले रांची नगर निगम के पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाया है. पार्षदों का आरोप है कि शहर की सफाई किस तरह से हो रही है, क्या कार्य हो रहें हैं, इसकी जानकारी निजी एंजेसियां नहीं दे रही है. बुधवार को मेयर डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शहर की साफ-सफाई को लेकर समीक्षा बैठक में पार्षदों ने यह सवाल उठाया है. बैठक में सफाई कार्य से संबंधित कई विसंगतियां पायी गयी. इससे पहले मेयर ने भी कहा कि बैठक की सूचना पूर्व में रांची नगर निगम के अधिकारियों ने नहीं दी थी. पार्षदों के अनुरोध पर वह इस बैठक में शामिल हुई. इसे भी पढ़ें -
बिहार">https://lagatar.in/jharkhand-rjd-leaders-will-take-charge-campaign-by-elections-bihar-assembly/">बिहार विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे झारखंड राजद के नेता, लालटेन लेकर जाएंगे घर-घर
मनमाने यूजर चार्ज लेने का आरोप

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Nagar-nigam-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बैठक में पार्षदों ने मेयर को बताया कि जोनल सुपरवाइज़र, सुपरवाइजर व वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही निजी एजेंसी उनके संपर्क में नहीं हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के माध्यम से क्या कार्य कराए जा रहे हैं, इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही एजेंसी मेसर्स सीडीसी के प्रतिनिधि डोर टू डोर कूड़ा उठाव के नाम पर मनमाने तरीके से यूजर चार्ज की वसूली कर रहे हैं. इस पर मेयर ने जोनल सुपरवाइज़र व सुपरवाइज़र को फटकार लगायी. कहा गया कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर वे ध्यान दें. इसे भी पढ़ें -
खरसावां-रड़गांव">https://lagatar.in/bridge-will-be-built-on-raijema-nala-on-kharsawan-radgaon-road-at-a-cost-of-3-19-crores/">खरसावां-रड़गांव मार्ग पर रायजेमा नाला पर 3.19 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
आठ को फिर होगी सफाई पर समीक्षा बैठक
मेयर ने कहा कि दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए आठ अक्तूबर को पुनः शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है. साथ ही समीक्षा बैठक में M/S Zonta Infratech Pvt. Ltd. और M/S CDC के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी को भी ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. पत्र की प्रतिलिपि डिप्टी मेयर, सहायक नगर आयुक्त व कार्यालय अधीक्षक को भी भेजी गयी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment