Search

सूखा पेड़ गिरने से सड़क रही घंटों जाम, लोग परेशान

Ramgarh: अभी बारिश का मौसम आया नहीं कि शहर में व्यस्त मार्गों पर पेड़ गिरने शुरू हो गये. जब गर्मी में यह स्थिति है तो आगे क्या होगा, कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही नजारा बुधवार को शहर के पेट्रोल पंप के पास देखने के मिला. इसे भी पढ़ें-नियुक्ति">https://lagatar.in/appointment-scam-bail-plea-of-%e2%80%8b%e2%80%8bassistant-professor-sunita-kerketta-dismissed-in-cbi-court/38617/">नियुक्ति

घोटाला- सीबीआई कोर्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर सुनीता केरकेट्टा की जमानत याचिका खारिज

ट्रांसफार्मर को नुकसान

दरअसल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक सूखा पेड़ गिर गया. सड़क जाम हो गया साथ ही कई बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा. बताया जाता है कि पेड़ के अचानक गिरने से एक बच्चा सहित दो लोग बाल-बाल बच गये. देखें वीडियो-  

वाहनों की लगी कतार

पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. इससे पूरा सड़क जाम हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसकी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी को दी गयी. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस नहीं आयी. लोग उनका इंतजार करते रहे. इसे भी पढ़ें-BECIL">https://lagatar.in/vacancy-given-to-various-posts-in-becil-apply-soon/38660/">BECIL

में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन देर होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हे गये. वहीं सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हो गया है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें-   उपायुक्त">https://lagatar.in/deputy-commissioner-inspected-sadar-hospital-gave-instructions/38653/">उपायुक्त

ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp