Ranchi: तुपुदाना में बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे बुजुर्ग से डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. यह घटना मंगलवार को दिनदहाड़े तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से हुई है. जहां बाइकसवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग सुशील तिर्की से डेढ़ लाख रुपये छिनतई कर भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर अपराधियों की धरपकड़ का प्रयास में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- ‘ईट राइट इंडिया’ के तहत खाद्य कारोबारियों के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कैंप लगा
बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सुशील तिर्की नामक बुजुर्ग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रुपये की निकाल कर अपने बेटे के साथ बाइक में पीछे बैठकर बसारगढ़ स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान बैंक से कुछ ही दूरी पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इनके हाथ से रुपयों का थैला छिनत कर लिया और तुपुदाना की ओर भाग गए.
इसे भी पढ़ें- वादे पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस, किसानों की कर्ज माफी का 1000 करोड़ सरेंडर करने की योजना
मौके से फरार हुआ अपराधी
अपराधी के द्वारा रुपये लेकर भागने के बाद सुशील तिर्की और उनका बेटा हल्ला करते हुए अपराधियों का पीछा किया, लेकिन बाइक पर सवार अपराधी तेजी से भाग गए. बुजुर्ग ने घटना की जानकारी तुपुदाना ओपी में आकर पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
इसे भी देखें-