Ranchi : रॉकमैन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-1 में गुरुवार को सनराइजर्स व चैलेंजर्स की बीच मुकाबला हुआ. रोमांचक मुकाबले को तीन विकेट से जीतकर सनराइजर्स की टीम ने फाइनल में जगह पक्की की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. टीम के लिए अमरकांत ने सर्वाधिक 60 रन बनाए, वहीं साकेत ने 41 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम के अविनाश कुमार ने 16 खर्च कर दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने 19.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की. टीम के लिए साहिल कुमार ने सर्वाधिक 49 व युवराज ने 33 रन बनाये. चैलेंजर्स के उपेंद्र ने 25 रन देकर तीन व सौरव ने 26 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए चैलेंजर्स के अमरकांत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढें –बिजली बिल नहीं करेगा परेशान, JBVNL ने जारी किया ऑफिशियल व्हाट्एप नंबर
[wpse_comments_template]