Search

रोहिणी का पीएम पर तंज, जब एक AIIMS है ही तो निर्माण के लिए जमीन सौंपेने की नौबत क्यों आयी

Patna :  बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए केंद्र को 150 एकड़ जमीन सौंपी है. इसको लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी पर तंज का है. रोहिणी ने पीएम से पूछा कि जब एक AIIMS है ही तो एम्स निर्माण के लिए जमीन सौंपेने की नौबत क्यों आयी? पूछता है बिहार. रोहिणी ने अपने एक्स पर लिखा कि  दरभंगा में एक और एम्स (AIIMS)? माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो अगस्त 2023 में ही अपने एक भाषण में बताया था कि दरभंगा में एम्स (AIIMS) का निर्माण हो चुका है और वहां मरीजों का इलाज की शुरू हो चुका है. https://lagatar.in/rohini-taunts-pm-when-there-is-already-an-aiims-why-did-the-need-arise-to-hand-over-the-land/untitled-12-28/"

rel="attachment wp-att-933042">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/08/Untitled-12-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

रोहिणी ने पूर्णिया हवाई अड्डे को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला

लालू की बेटी ने आगे लिखा कि ऐसे में पूछता है बिहार कि "बकौल माननीय प्रधानमंत्री जी जब दरभंगा में एक एम्स (AIIMS) है ही, तो फिर दूसरे के निर्माण के लिए जमीन सौंपे जाने की नौबत क्यूं आ पड़ी? क्या तब (अगस्त, 2023 में) माननीय प्रधानमंत्री जी ने गलतबयानी की थी? अगर ` हां `, तो क्या माननीय प्रधानमंत्री जी की तरफ से इस गलतबयानी के लिए कभी कोई खेद प्रकट किया गया?"  रोहिणी ने पूर्णिया में घरेलू उड़ानों के लिए एयरपोर्ट निर्माण को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि  दरभंगा एम्स की ही तरह पूर्णिया में भी घरेलू उड़ानों के लिए हवाई अड्डे का निर्माण हो ही गया है. लिखा कि यात्रियों की आवाजाही भी जारी है. अब कहीं ऐसा न हो कि वहां भी दूसरा हवाई अड्डा का निर्माण और उद्घाटन हो जाये!
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp