
सम्राट के बयान पर रोहिणी का करारा जवाब, पहले बिहारी, फिर बिहारी बहू, अब छपरा की बेटी हूं

Patna : सारण से आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के उनको विदेशी बताने वाले बयान पर करारा जबाव दिया है. रोहिणी ने कहा कि जो मुझे विदेशी कहते हैं, उनको शर्म नहीं आती है. आगे कहा कि पहले मैं बिहारी हूं. फिर में मैं बिहारी बहू हूं और अब मैं छपरा की बेटी भी हूं. यहां के लोग मेरे भाई-बहन और मातापिता हैं. बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य को विदेशी बताया था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने अपनी बेटी को सिंगापुर से लाकर सारण से टिकट दे दिया है.