Patna : सारण से आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के उनको विदेशी बताने वाले बयान पर करारा जबाव दिया है. रोहिणी ने कहा कि जो मुझे विदेशी कहते हैं, उनको शर्म नहीं आती है. आगे कहा कि पहले मैं बिहारी हूं. फिर में मैं बिहारी बहू हूं और अब मैं छपरा की बेटी भी हूं. यहां के लोग मेरे भाई-बहन और मातापिता हैं. बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य को विदेशी बताया था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने अपनी बेटी को सिंगापुर से लाकर सारण से टिकट दे दिया है.
राजीव रूडी ने लालू पर अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने का लगाया था आरोप
मालूम हो कि सम्राट चौधरी से पहले सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू परिवार पर आरोप लगाये थे. राजीव प्रताप रूडी ने आरोप लगाया था कि आरजेडी में सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया जाता है. उनके पास कोई कार्यकर्ता ही नहीं है, जिसे वो टिकट दे. रूडी ने यह भी कहा था कि मैं हमेशा से इस लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ता आया हूं. हारा भी हूं और जीता भी हूं. हारने-जीतने के बाद भी मेरा पता अमनौर (सारण में एक जगह) रहता है. लेकिन मेरे प्रतिद्वंद्वी का पता क्या है? रूडी ने बिना नाम लिये ही रोहिणी पर हमला बोला था.
Leave a Reply