Sahebganj : महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम दरोगा रूपा तिर्की के परिजनों से दोबारा पूछताछ करेगी. इसके लिए सीबीआई की टीम 10-15 फरवरी के बीच रांची आ सकती है. वहां परिजनों से मिलकर कई अनसुलझे सवालों पर उनसे आवश्यक जानकारी हासिल करेगी. इससे पहले सीबीआई ने बीते 18 सितंबर 2021 को रूपा तिर्की के परिजनों पूछताछ की थी. साहिबगंज में कैंप कर रही सीबीआई की टीम शनिवार को पटना लौट गई है.
इसे भी पढ़ें –लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, शाम साढ़े 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
बैंकों में साक्ष्य तलाश रही सीबीआई
सीबीआई की टीम शुक्रवार को जांच के क्रम में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंची थी और कुछ लोगों का बैंक स्टेटमेंट लिया था. हालांकि यह बैंक स्टेटमेंट किसका था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच टीम के एक सदस्य शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे मुख्य शाखा पहुंचे और वहां करीब आधा घंटा तक रहे. स्टेटमेंट लेकर वहां से लौटे थे.
इसे भी पढ़ें –सीएम हेमंत सोरेन, BJP नेता बाबूलाल मरांडी जताया शोक, सीएम ने कहा- लता जी का निधन देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति
हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है सीबीआई
हाई कोर्ट ने सीबीआइ को हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच करने का निर्देश दिया था. ऐसे में आत्महत्या के एंगल पर जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है. अब हत्या के विभिन्न एंगल पर भी जांच की जा रही है. दोनों जांच पूरी हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट सामने रखकर मामले में निष्कर्ष निकाला जाएगा. हालांकि इसमें फारेंसिक रिपोर्ट की सबसे अहम भूमिका होगी.
इसे भी पढ़ें –राष्ट्रपति, पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता
सरकारी क्वार्टर से बरामद हुआ था रूपा तिर्की का शव
3 मई 2021 को महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव उसके सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा केस उठा लेने के लिए रूपा तिर्की को दबाव डालता था. पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई जांच अभियान तेज कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें –BIG BREAKING : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन
[wpse_comments_template]