Dehradun : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में रायवाला (ऋषिकेश )स्थित औरावैली आश्रम के विश्व मंदिर में संघ के कोर ग्रुप की बैठक जारी है. बैठक में शाखाओं के विस्तार का खाका तैयार किये जाने की खबर है. साथ ही प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के आयोजन पर चर्चा की गयी. बता दें कि आरएसएस वर्ष 2025 में शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोर ग्रुप की चिंतन बैठक के दूसरे दिन शताब्दी वर्ष में संघ के लक्ष्य को लेकर लेकर चर्चा की गयी. इस क्रम में निर्णय लिया गया कि देश के प्रत्येक गांव में संघ की शाखाएं शुरू की जायेंगी, ताकि संघ के राष्ट्रवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. बैठक में संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह कार्यवाह मनमोहन वैद्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका ने धमकाया, रूस से गठबंधन की कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे भारत, UNGA में वोटिंग आज
चिंतन शिविर आयोजित है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा
बता दें कि रायवाला में 4 अप्रैल से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर आयोजित है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए रविवार से पदाधिकारियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया. रविवार को प्रदेश के एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने संघ प्रमुख के रूट की जानकारी के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली थी. सुरक्षा के लिहाज से बैठक स्थल के साथ आसपास रायवाला पुलिस नजर रखे हुए है.
इसमें भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को ही रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंच गये थे मोहन भागवत मसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे और थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी फोर्स के साथ मौजूद थे. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : पॉप सिंगर रिहाना की फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में इंट्री, 12,750 करोड़ की संपत्ति की है मालकिन
[wpse_comments_template]