Search

RSS ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से ताकतवर बनेगा भारत, धर्मांतरण कानून के समर्थन में संघ

NewDelhi :  कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित RSS  के प्रमुख प्रतिनिधियों की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया से भारत आंतरिक तौर पर ताकतवर बनेगा. आरएसएस के प्रस्ताव के अनुसार इस अभियान ने एक बार फिर  साबित किया कि पूरा देश भावनात्मक रूप से प्रभु श्रीराम से जुड़ा हुआ है. प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि श्रीराम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत फैसले के बाद श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का गठन, अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को शुरु करने के लिए किया गया अनुष्ठान और निधि समर्पण अभियान भारत के इतिहास का वह सुनहरा अघ्याय बन गया है. कहा गया कि यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. आरएसएस के अनुसार इस अभियान के दौरान समाज का सहयोग व उत्साह ऐतिहासिक था, जहां स्वयंसेवक नहीं पहुंच पाये, तो वहां के लोगों ने संपर्क करके स्वयं बुलाया.  भारत में रहने वाले श्रीराम के साथ किस प्रकार जुड़े हैं, यह इस अभियान से सिद्ध हो गया.  इसी क्रम में पारित दूसरे प्रस्ताव में संघ ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत एकजुट होकर खड़ा रहा. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/changes-in-rss-dattatreya-hosabale-elected-sarkaryavah-in-place-of-bhaiyaji-joshi/39945/">आरएसएस

में बदलाव, भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबाले चुने गये सरकार्यवाह

RSS में शीर्ष स्तर पर बदलाव किया गया

संघ ने 75 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले लोगों के सार्वजनिक पद छोड़ देने के अपने विचार पर अडिग रहते हुए   कुछ बदलाव किये.  आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय वार्षिक बैठक में 65 वर्षीय होसबाले सरकार्यवाह (महासचिव) निर्वाचित हुए,  संघ के सरकार्यवाह के तौर पर होसबाले इसके कार्यकारी प्रमुख एवं संगठन में नंबर-दो पद पर होंगे. इस क्रम में राम माधव को आरएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. उनकी संघ में वापसी हुई है. बता दें कि उन्हें 2014 में भाजपा का महासचिव बनाया गया था.  बता दें कि  2024 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. उसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बदलाव के कई मायने हैं. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-shouted-at-bjp-and-rss-said-modi-increased-unemployment-in-the-country-assam-will-not-run-from-nagpur/39998/">राहुल

ने भाजपा और आरएसएस पर हल्ला बोला, कहा, मोदी ने देश में बेरोजगारी बढ़ा दी, नागपुर से नहीं चलेगा असम

धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने वाले राज्यों के समर्थन में संघ

नये सरकार्यवाह  होसबाले ने लड़कियों को विवाह और धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दिये जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि संघ इस कृत्य के खिलाफ कानून लाने वाले राज्यों का समर्थन करता है. भारत के विमर्श के बारे में सही जानकारी देने को लक्षित एक बौद्धिक अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि संघ आने वाले दिनों में  इस दिशा में काम करेगा. कहा कि अदालतें लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल करती हैं, हम नहीं करते.  होसबाले ने कहा कि धर्मांतरण के लिए शादी जैसे किसी गलत उद्देश्य को लेकर लड़कियों को प्रलोभन दिये जाने या उन्हें किसी दूसरे देश में ले जाये जाने की निंदा करनी होगी, इसका विरोध करना होगा. उन्होंने कहा कि यहां तक कि कुछ राज्य इसके खिलाफ कानून लाये है.  संघ उन राज्यों का समर्थन करत है.  कहा कि इसमें धर्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है. कर्नाटक सरकार भी उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर अंतर-धार्मिक विवाहों के खिलाफ कानून लाने की बात कहती रही है. इसे भी पढ़ें :महाराष्ट्र">https://lagatar.in/will-bihar-politics-repeating-in-maharashtra-sanjay-rauts-tweet-we-are-just-looking-for-new-ways/40210/">महाराष्ट्र

की राजनीति में बिहार दोहराये जाने के कयास, संजय राउत का शायराना ट्वीट- हमको तो बस नये रास्तों की तलाश है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp