Kolkata : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को कलकत्ता हाई कोर्ट ने 16 फरवरी को पूर्व बर्धमान जिले में रैली निकालने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज कर दिया है. खबरों के अनुसार, कलकत्ता हाई कोर्ट की जज अमृता सिन्हा ने आरएसएस रैली के आयोजकों को सशर्त अनुमति प्रदान की है. आयोजकों से कहा कि वे मौजूदा भीड़ की संख्या के साथ-साथ लाउडस्पीकरों की आवाज पर भी नजर रखेंगे.
जिला पुलिस ने रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था
इससे पहले जिला पुलिस ने इस आधार पर रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षाएं (10वीं) चल रही हैं. इसलिए इस दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. जिला पुलिस ने कहा था कि आरएसएस प्रमुख के प्रस्तावित सभा स्थल के पास एक स्कूल है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि रैली स्थल के समीप कोई भी स्कूल नहीं है. पीठ ने पाया कि प्रस्तावित रैली के दिन रविवार को कोई परीक्षा नहीं है.
आरएसएस की बंगाल इकाई ने कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ मे गुहार लगाई
अनुमति नहीं मिलने पर आरएसएस की बंगाल इकाई ने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ मे गुहार लगाई. याचिका में 16 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सभा के लिए पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने को चुनौती दी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरएसएस की रैली को अनुमति दे दी. जान लें कि आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत इन दिनों बंगाल में हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि मोहन भागवत की बंगाल यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है. यहां 2025 में होने जा रहा विधानसभा चुनाव और पड़ोसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी पर जारी उत्पीड़न की पृष्ठभूमि में उनका दौरा हो रहा है.
मोहन भागवत की यात्रा का मकसद हिंदू समुदाय में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना
रैली के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत क्षेत्रीय आरएसएस नेताओं के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं और बर्धमान और आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे. आरएसएस महासचिव जिष्णु बसु ने बताया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की इस यात्रा का मकसद हिंदू समुदाय के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना, स्वदेशी चेतना को बढ़ावा देना के अलावा आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाना है, जो एक प्रमुख राष्ट्रीय लक्ष्य है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3