Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में कोविड शेल की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक के बाद कुलपति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार के चिट्ठी के अनुरूप के विश्वविद्यालय में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी प्रक्रिया के अनुसार विश्वविद्यालय के स्टाफ काम शुरू करेंगे. सरकार की अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मे करीब डेढ लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. इसलिए उनका ऑनलाइन परीक्षा लेना संभव नहीं है. मिड सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं कॉलेज अपने अपने स्तर से कंडक्ट करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – टीएसी सदस्यों के मनोनयन में राजभवन की भूमिका खत्म, सीएम को मिला पावर
सेमेस्टर टू और सेमेस्टर फोर की परीक्षाओं पर चर्चा
ऑटोनोमस कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई समस्या नहीं है. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि ऑटोनोमस कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य नहीं रह सकते. बैठक के बाद डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि बैठक में हमलोगों ने सेमेस्टर टू और सेमेस्टर फोर की परीक्षाओं पर चर्चा की. इसमें चर्चा हुई कि कितने विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है. ऑनलाइन परीक्षाओं में लिए जाने वाले परीक्षा शुल्क के सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब 10-15 पेज का जवाब लिखते हैं, तब उसे डाउनलोड करने मे पेपर और इंटरनेट का खर्च लगता है, इसके लिए 500 रुपये लगते हैं, जो बहुत ज्यादा नहीं है. बता दें कि दो दिन पहले राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई थी, जिसमें राज्यपाल की सभी कुलपतियो के साथ सेशन के नियमतीकरण पर चर्चा हुई थी. साथ ही राज्यपाल द्वारा मीटिंग में ऑनलाइन क्लास पर फोकस करने पर जोर दिया गया था.
[wpse_comments_template]