- कीव के पास क्रैश हुआ यूक्रेन का सैन्य विमान, 14 लोग थे सवार
Moscow : लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया. रूसी सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुके हैं. उत्तरी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक रूस ने इस दौरान 30 से ज्यादा हवाई हमले किये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 40 यूक्रेनी सैनिक और 10 नागरिक मारे जा चुके हैं. वहीं, यूक्रेन ने रूस के 50 सैनिकों को मारने और 6 फाइटर जेट्स-टैंक्स तबाह करने का दावा किया. रूस तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है.
कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमला
कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमले की खबर है. ऐसे में एक वीडियो भी सामने आ रहा है जोकि चिंता को बढ़ाने वाला है. रूसी सेना ने यूक्रेन पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कीव में पांच मिनट के अंदर चार बड़े धमाके हुए हैं.
रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमले किए
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जिसमें कलिब्र क्रूज मिसाइल भी शामिल है.
यूक्रेन का दावा- मार गिराये रूस के दो हेलीकॉप्टर
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन गोस्टोमेल में दो हेलीकॉप्टर मार गिराने का दावा कर रहा है.
रूस के हमले में यूक्रेन के 40 जवानों की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर के जानकारी सामने आ रही है कि रूस की तरफ से हुए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई है. इसके अलावा दस नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है रूसी हमले को लेकर G-7 बात करूंगा.
रूस ने ओडेसा के तट पर किया हमला, 18 मारे गये
यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है. जिसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर है.
यूक्रेन का दावा- रूस के 2 सैनिक बनाये गये बंधक
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है. दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं.
4 रूसी टैंकों को यूक्रेनी सेना ने किया तबाह
यूक्रेन का दावा रूस के साथ युद्ध मे खरखीव रिंग रोड पर 4 रूसी टैंकों को यूक्रेनी सेना ने तबाह कर दिया है. रूसी सैनिक ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में सीमा पर धावा बोल रहे हैं. साथ ही रूसी सैन्य उपकरण विल्चा चेकपॉइंट पर पार कर गए हैं.
यूक्रेन ने रूस से तोड़े सभी राजनयिक संबंध
रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने रूस से अपने सभी राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं. तो वहीं रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन के बीच भारतीय राजदूत का कहना है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें. उन्होंने कहा कि दूतावास पूरी तरह से मदद के लिए तत्पर है. इसके अलावा मोलदोवा ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ
इसके पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेशनल टेलीविजन पर हमले का ऐलान किया. कहा- रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा. उनका इशारा अमेरिका और NATO फोर्सेज की तरफ था. बयान के 5 मिनट बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए. कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ. वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया. इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन भी रोकना पड़ा.
इसे भी पढ़ें – कर्मचारी बेवजह धरने पर न बैठें, समस्याएं सरकार के समक्ष रखें, सकारात्मक कार्रवाई होगी : हेमंत
[wpse_comments_template]