Search

सचिन मुंजाल हत्याकांड : अपराधियों को शरण देने वाला पांडेय गिरोह के अपराधी गोविंद साव को ATS ने दबोचा

Ranchi : रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गिरोह के अपराधी गोविंद साव को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस टीम ने ओडिशा से गोविंद साव को गिरफ्तार किया है. गोविंद मूल रूप से रामगढ़ जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी सौदागर मोहल्ला का रहने वाला है. झारखंड एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि हजारीबाग जेल में बंद पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर गोविंद राय ने हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले कारोबारी सचिन मुंजाल की हत्या में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के अशोकनगर में शरण दी थी. इसे भी पढ़ें - भ्रामक">https://lagatar.in/misleading-advertisement-case-supreme-court-did-not-accept-the-affidavits-of-yoga-guru-ramdev-and-balkrishna/">भ्रामक

विज्ञापन मामला : सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण के हलफनामे स्वीकार नहीं किये

दोनों अपराधियों को बालासोर छोड़ने गया था गोविंद

झारखंड एटीएस और हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंद राय ने कारोबारी की हत्या में शामिल अपराधियों को शरण दिया है. पुलिस की बढ़ती दबिश से परेशान होकर गोविंद राय ने दोनों अपराधियों को अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर पश्चिम बंगाल से ओडिशा के बालासोर स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया. इसके बाद झारखंड एटीएस और हरियाणा पुलिस की टीम ने गोविंद राय और दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया.

25 हजार का इनामी था गोविंद राय

गोविंद राय पर झारखंड पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. गोविंद के खिलाफ रेप, हत्या, चोरी आईएस एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं. बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड में भी गोविंद राय अभियुक्त था, जिसकी जांच एटीएस कर रही है.
Follow us on WhatsApp