Search

सहजानंद, अरगोड़ा, सिरमटोली चौक, AG मोड़ होंगे चौड़े, तैयार हो रहा DPR

Ranchi : राजधानी में यातायात के बढ़ते दबाव को देख राज्य सरकार कई ब्रिज, एलिवेडेट रोड बनाने की तैयारी में है. वहीं मुख्य मार्गों पर चौक-चौराहों पर भी सरकार का विशेष ध्यान है. इसी कड़ी में नगर विकास राजधानी के चार मुख्य चौराहों का Junction Improvement की तैयारी में है. इसके लिए विभाग के स्तर पर DPR बनाने का काम भी शुरू हो गया है. ये चौराहे हरमू रोड में सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सिरमटोली और AC मोड़ शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : राजेश">https://english.lagatar.in/rajesh-kumar-sharma-becomes-education-secretary-himani-pandey-secretary-department-of-food-supplies-learn-and-which-ias-officers-were-transferred/46707/">राजेश

कुमार शर्मा बने शिक्षा सचिव, हिमानी पांडेय खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव, जानें और किन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

चौराहों के Improvement का उद्देश्य यातायात सुगम बनाना

राजधानी के उपरोक्त चारों चौराहों के Improvement का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना है. बता दें कि यह चारों चौराहें काफी व्यस्तम इलाके में से एक है. इसमें से हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक व अरगोड़ा चौक प्रमुखता से शामिल हैं. आए दिन इस रोड से वीआईपी मूवमेंट होता रहता है. अरगोड़ा चौक तो कुछ चौड़ा है, लेकिन सहजानंद चौक काफी छोटा है. ऐसे में यहां से वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी आती रहती है.

RMC जनप्रतिनिधि ने भी किया था निरीक्षण, नहीं निकला कोई हल

बता दें कि रांची नगर निगम द्वारा भी शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सुंदरीकरण व वाहनों के आवागमन को ठीक करने के लिए कई बार प्रयास किया गया है. फरवरी 2019 को मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी तत्कालीन नगर आयुक्त संग कई चौक-चौराहों का निरीक्षण किया था. इसमें किशोरी यादव चौक, पिस्का मोड़ चौक, सहजानंद सरस्वती चौक व हरमू चौक शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान कई तरह के निर्देश भी दिये गये, लेकिन कमोवेश सभी निर्णय ठंडे बस्ते में चल गये. https://english.lagatar.in/stay-away-from-alcohol-if-you-take-the-vaccine-do-not-even-eat-pen-killer-medicine-do-not-get-pregnant-women-to-get-corona-vaccine/46686/

https://english.lagatar.in/rajesh-kumar-sharma-becomes-education-secretary-himani-pandey-secretary-department-of-food-supplies-learn-and-which-ias-officers-were-transferred/46707/

https://english.lagatar.in/all-the-wards-in-rims-are-full-there-is-not-a-single-bed-for-corona-patients/46720/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp